
स्ट्रैट ड्राईव स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम स्ट्रेट ड्राइव अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से जीता
गाजियाबाद। गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर स्ट्रैट ड्राईव स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम स्ट्रेट ड्राइव अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब और थ्री एस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। थ्री एस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 के स्कोर पर आल आउट हो गई। जिसमें अनुभव 84,सम्राट 12 और आर्यन ने 11 रन बनाए। मौलाना आज़ाद की तरफ से अमान ने 4, वर्णित 2,कनिष्क 2 एवं रुद्र और निखिल ने 1-1 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। उदय ने 41,वर्णित 46,और यश ने 52 रन का योगदान दिया। थ्री एस एकेडमी की और से गेंदबाजी करते हुए राघव ने 2, स्वरित एवं सम्राट ने 1-1 विकेट चटकाए। टीम के एकजुट प्रदर्शन से मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से फाइनल मैच अपने नाम किया। वर्णित को मैन ऑफ द मैच, अनुभव को संघर्षपूर्ण पारी के लिए ‘फाइटर ऑफ द मैच’, बेस्ट बल्लेबाज – जोबन प्रीत सिंह , बेस्ट बोलर – मोहम्मद अमान, बेस्ट फिल्डर – कार्तिक वाशिष्ठ और मैन ऑफ दी सीरीज-स्वरित यादव को पुरष्कार दिया गया। मैच के दौरान दुष्यंत सिंह वालिया, युवराज ठाकुर, सिकंदर कुरैशी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
