



बी.आर. शर्मा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब अर्वाचीन स्कूल ने जीता
दिल्ली। दिल्ली के सभापुर सोनिया विहार स्थित दिनेश राज क्रिकेट अकादमी में बी.आर. शर्मा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। शनिवार को बी.आर. शर्मा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अर्वाचीन स्कूल और दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट 177 रन बनाएं। जिसमें देव भाटी 80 और आरव यादव 35 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्वाचीन स्कूल ने 34 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली। इस जीत में कण्व खन्ना के नॉट आउट 102 रन का योगदान रहा जिसके लिए कण्व खन्ना को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बी.आर. शर्मा मेमोरियल के फाउंडर कृष्ण कुमार बलि ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों, आए हुए सभी गेस्ट और ग्राउंड स्टाफ का दिल से शुक्रिया किया। साथ हीउन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही एक ओर नया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करवाने वाले हैं। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण डॉक्टर यू के चौधरी, जिला अध्यक्ष बी जे पी नॉर्थ ईस्ट, अरुण भट्टी निगम पार्षद नेहरू बिहार, बृजेश ठाकुर निगम पार्षद ने किया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7
