तीसरे पुष्पा मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी ने जीता

गाजियाबाद। गाजियाबाद के अर्थला स्थित सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे पुष्पा मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। शनिवार को तीसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब और स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट 266 रन बनाएं। जिसमें यजुर तेओतिए 51,हार्दिक कुमार 39 और अंश तोमर ने 33 रन बनाए। मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब की तरफ से कारन डाटा ने 3, प्रभसिमर सिंह 2 और पार्थ सिंह 1 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए मौलाना आज़ाद क्रिकेट क्लब 21 ओवर में 121 रन पर आल आउट हो गयी। अभिजय ने 16, प्रत्युष शुक्ल 16,और शौर्य ने 13 रन का योगदान दिया। स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए फैज़ान तैयब ने 4, अंश तोमर, देविका दुआ एवं यजुर तेओतिए ने 2-2 विकेट चटकाए। जिसकी बदौलत स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी ने 145 रनो से फाइनल में जबरदस्त जीत हासिल की।
इस अवसर पर टूर्नामेंट सेक्रेट्री कृष्ण कुमार बलि ने सभी खिलाड़ियों, आए हुए सभी गेस्ट और ग्राउंड स्टाफ का दिल से शुक्रिया किया। जल्द ही एक ओर नया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करवाने वाले हैं। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड यूजर तेवतिया को, बेस्ट बोलर का अवार्ड अनुराग पाल को, बेस्ट फील्डर का अवार्ड यूजर तेवतिया को, बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड नेत्र चौहान को, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड नैतिक त्यागी को, मेन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मनन ककरवा को दिया गया। अम्पायर दुष्यंत कुमार वालिया और मुकेश देवल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उभरते क्रिकेटर अयान वर्मा और अयान चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप एडिटर अमित वर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। लखन लाल मीणा, अशोक ककरवाल, इरफ़ान खान, नूर मोहम्मद, राजवीर सिंह, विकास त्यागी गेस्ट मौजूद रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *