राजेश सोनी-अमेठी

क्षेत्र पंचायत सदस्य के बेटे का अपहरण का किया प्रयास पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के भावापुर मजरे अहुरी से है। जहां भावापुर मजरे अहुरी निवासी वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद सलीम की पत्नी ने मोहनगंज कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि पीड़िता के घर पर सागर निवासी आशापुर रुरु अपने पांच से छः अज्ञात साथियों के साथ आये काले रंग की स्कार्पियो से आये पूर्व में हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजनीतिक रंजिश व वोट देने की बात को लेकर भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता को जबरदस्ती पकड़ चार पहिया वाहन में बैठने लगे। जिस पर पीड़िता के द्वारा शोरगुल सुन।

पीड़िता की जेठानी व उनकी बहू बीच वचाव करने पर चार पहिया सावर लोगों पीड़िता को छोड़कर पीड़िता के बारह वर्षीय बेटे समीम को अपने साथ ऊठा लिया।और अपने साथ ले जा रहे की रास्ते मे रोक कर आरोपी कुछ करने लगे तो पीड़िता का पुत्र खिड़की खोल कर अपने घर वापस आ गया। वहीं मामले की सूचना पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को दी। इस संबंध में मोहनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 363, 242, 504, 506 मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *