माधविक वशिष्ठ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीएमएस स्पोर्ट्स अकादमी की शानदार जीत 

गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर 1st रामजीलाल मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं। मंगलवार को जेएनएनवाईसी अंडर-14 और जीएमएस स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। जेएनएनवाईसी अंडर-14 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेएनएनवाईसी अंडर-14 पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर्स में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। 134 रन का पीछा जीएमएस स्पोर्ट्स अकादमी ने 17.2 ओवर्स में 2 विकेट्स खोकर 135 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली। जीएमएस स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से माधविक वशिष्ठ को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और यश शाक्य को फाइटर ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। अंपायर सिकंदर डासना ने पुरष्कार दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *