
हार्दिक कुमार के शानदार शतक की बदौलत स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी सीनियर की पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच हार्दिक कुमार के शानदार शतक 100 रन 64 बॉल 16/4 2/6 पार्थ सिंह बिष्ट 45 नॉट आउट अथर्व सिंह 2/12 के शानदार खेल की बदौलत स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी 308/7 40 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेले जा रहे तीसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बी आर एस अकैडमी 221 पे 7 विकेट 40 ओवर को 87 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई। पराजीत टीम की ओर से मनन ककरावल 89 कौटिल्य 36 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हार्दिक कुमार को जे डी दयाल ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
