भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज के दौरान दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए हिन्दी और अंग्रेजी में जो कमेंट्री पैनल होगा उसमें शामिल सितारों के नाम सामने आ गए हैं। अंग्रेजी में कमेंट्री करने वाले पैनल में 7 पूर्व दिग्गजों को शामिल किया गया है, दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर के नाम भी हैं।

आपको बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में होने जा रहा है। पांच मैचों की इस सीरीज को लेकर काफी बात चीत हो रही है। टीम इंडिया को इस सीरीज जीतने का उम्मीदवार माना जा रहा है। इस पूरी सीरीज के दौरान भारत में प्रसारित होने वाले मैच की लाइव कमेंट्री हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में की जाएगी। मैच से पहले कमेंट्री पैनल शामिल में तमाम दिग्गजों के नाम को जारी किया गया।

अंग्रेजी पैनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, माइक आर्थटन, एलिस्टर कुक और को चुना गया है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान संजय मांजरेकर और सुनील गावस्कर भी इस अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। हर्षा भोगले जो क्रिकेट एक्सपर्ट हैं उनको भी पैनल में रखा गया है। हिन्दी की बात करें तो यहां इसमें पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ, मोहम्मद कैफ, आशीष नेहरा, अजीत अगरकर, विवेक राजदान और अजय जडेजा का नाम शामिल है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *