अमेठी – थाना मोहनगंज के ग़ाम पूरे राजा मजरे ओनडीह मे ग़ाम सभा की जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसपर काम लगवाने के विरोध में जमकर लाठी डण्डे चले और कुल्हाड़ी जिसमें साठ बर्षीय नूर मोहम्मद बुरी तरह घायल हो गये नूर मोहम्मद ने बताया लगभग 50 वर्षो से ग्राम सभा की आवादी पर काबिज हूँ लेकिन गाव के लाल मोहम्मद, आस मोहम्मद, तथा अरबाज, उसपर कब्जा करने का प़यास करने का बारह दिन पूर्ब प़यास किया जिसकी शिकायत प़ार्थी थाना मोहनगंज में किया,

थाना मोहनगंज मे प़ार्थी ने प़ार्थना पत्र दिया और दोनो पक्षो को थाना मोहनगंज मे सुलहनामा करवाकर कब्जा करने से रोक दिया लेकिन आज पुनः ये तीनों लोग लाठी डण्डे और कुल्हाड़ी लेकर आकर उसपर नीव खोदने लगे रोकने पर मुझे जमकर लाठी डण्डे और कुल्हाड़ी से मारापीटा शोर सराबा सुनकर बहू तथा अन्य घर की औरते आई तो उन्हे भी मारापीटा इस संबंध में थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय से बात की तो बताया मामले की जाचकर उचित कार्यवाही की जायेगी।.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *