प्रधानमंत्री मोदी जी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए सोमवार को डिजिटल मीडिया छेत्र में एक और २४ घंटे का लाइव वेब पोर्टल के मुखयालय का शुभारम्भ किया गया .
ग़ाज़ियाबाद में समय भारत मीडिया प्रॉडकशन हाउस के समय भारत 24×7 वेब पोर्टल चैनल के मुख्य कार्यालय का शुभारम्भ पूजा विधि द्वारा किया गया / जिसमें वेब चैनल की डायरेक्टर अलका वर्मा, एडिटर इन चीफ अमित वर्मा , इनकी माता श्रीमती कमला वर्मा , पिता जी धीरेन्द्रे कुमार वर्मा, भाई सौरभ वर्मा और बेटा अयान वर्मा मौजूद थे पूजा विधि पंडित अशोक तिवारी जी द्वारा करवाई गयी.
इस अवसर पर चैनल के असाइनमेंट हेड मोहन शर्मा किसी कारणवस उपस्थित नहीं हो सके.
ख़बरों की सच्चाई से लेकर फ़सालों की गहराई तक खेल जगत की उपलब्धियों और भारतीय संस्कृति के हर पहलू पर बारिक विश्लेषण के साथ डिजिटल वर्ल्ड में जल्द आ रहा है भारत का अपना 24 घंटे का लाइव वेब पोर्टल समय भारत 24×7
जिसमें अजब अनोखे किस्से, अपराध जगत के खुलासे, राजनीतिक उथल पुथल और साहित्य संस्कृति सिर्फ ख़बर ही नही पैनी नज़र भी होगी।
अमित वर्मा
एडिटर इन चीफ
समय भारत 24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *