बोकारो जिला तुपकाडीह के पुरनाटाड स्थित मां सरस्वती विधा मंदिर स्कूल प्रांगण मे महिला दिवस को लेकर महिला महा पंचायत समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर तथा पूूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा समाजसेवी डॉक्टर अवध बिहारी दुबे के मानव रूपी तस्वीर पर पुष्प माला अरपित कर किया गया।
महगमा विधायक दीपिका पाांडेेय ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु ने कहा था कि लोगों को जगाने के लिये महिलाओं का जागृत होना बहुत जरुरी है। एक बार जब महिलाएं अपना कदम उठा लेती है।परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है। भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति जैसे गंदी सोच को तिलांजलि देने की जरूरत है।जिप सदस्य सह समाजसेवी नीतु सिंह ने कहा कि आज समाज शिक्षित जरूर हो रहा है परंतु महिला अधिकारों को लेकर समाज की सोच मे बदलाव लाना होगा । कहा पढा-लिखा समाज भी महिलाओं का शोषण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है।खूटरी के निवर्तमान मुखिया लीलावती देवी ने कहा कि रुढि़वादी मानसिकता के चलते ही लड़कियां पूरी तरह शिक्षित नहीं हो पाती हैं। शिक्षा के अभाव में वे न केवल अपने अधिकारों को पहचान पाती हैं और न ही समाज की मुख्यधारा के साथ जुड़ पाती हैं।पूर्व मुखिया सह समाजसेवी शांति देवी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब महिलाओं में नेतृत्व की भावना पैदा हो।महिला जब तक सशक्त नहीं होगी तब तब समृद्ध समाज की परिकल्पना करना बेमानी होगी। समृद्ध समाज से ही भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। इस लिए महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है।समृद्ध समाज का निर्माण करने के लिए लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी समाज में मुकाम हासिल होगा

बोकारो, झारखण्ड,अनिल कुमार अनिल कुमार की रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *