गुरुवार को वृन्दावन पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष सहित 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया . पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष को 13 फरवरी की रात मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व नवनिर्मित देवरहा बाबा घाट का उद्घाटन करने के मामले में गिरफ्तार किया . वृन्दावन पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पाँचों सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
वीओ : गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र दे रहे थे तो दूसरी तरफ पुलिस उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर रही थी . वृन्दावन पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष लोकमणि कांत जादौन सहित 5 कार्यकर्ताओं को मुकद्दमा अपराध संख्या 128/21 में धारा 147/447/186/353/120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया . सपा जिलाध्यक्ष पर आरोप था कि उन्होंने 13 फरवरी की रात मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व नवनिर्मित देवराहा बाबा घाट का उद्घाटन कर वीडियो वायरल कर दिया था . इस घाट का उद्घाटन 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना था . इस मामले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया था और सपा नेताओं की तलाश कर रही थी . मथुरा पुलिस पर सवाल खड़े कर रही इस घटना के बाद वृन्दावन पुलिस ने गुरुवार को इन सभी सपा नेताओं को गुरुवार की शाम छटीकरा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . सपा जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार लगातार लोगो को झूठे मुकदमे में फसाने का काम कर रही है क्यों की भारतीय जनता पार्टी का कोई पहला मामला नहीं है जबसे सरकार बनी है तभी से फेक एनकाउंटर हुऐ है झूठा फंसाया जा रहा है अगर किसी ने उद्धघाटन कर दिया सिलान्यास कर दिया तो कोन सा अपराध कर दिया अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि में योगी जी से ये भी पूछना चाहूंगा कि योगी जी उसका उद्धघाटन और सिलान्यस किया जिसका पहले कभी सपा सरकार ने किया था तो उन पर कोन सा मुकदमा दर्ज कराना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *