रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सुमित गुलिया के शानदार शतक की बदौलत एस आर के टेक्नोलॉजी इलेवन की शानदार जीत

गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच सुमित गुलिया के शानदार शतक 105 रन 80 बॉल 12/4 3/6 दीपांशु शुक्ला 28 अविनाश 3 विकेट 22 रन देकर विषेश सराहा 2/22 के शानदार खेल की बदौलत एस आर के टेक्नोलॉजी इलेवन 235 ऑल आउट 36 ओवर ने मोहन मेकिंस क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेले जा रहे तीसरे रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर क्रिकेट क्लब 166 ऑल आउट 30 ओवर को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई। पराजीत टीम की ओर से सारांश पाराशर 68 आदित्य मल्होत्रा 37 अंकित भडाना 32 ओर 2 विकेट 21 रन देकर पॉवेल 3 विकेट 21 रन देकर लिए पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैन ऑफ द मैच सुमित गुलिया को मनोज चौधरी, एंटी कॉर्पोरेशन यूनिट, बीसीसीआई ने दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *