








अंडर-11 ट्राई क्रिकेट सीरीज का फाइनल बारू क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीता
देहरादून, उत्तराखंड। हेरिटेज क्रिकेट एकेडमी द्वारा अंडर-11 ट्राई क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल हेरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। अंडर-11 ट्राई क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आरआर पाल क्रिकेट अकादमी और बारू क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। आरआर पाल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 .4 ओवर में 8 विकेट 82 रन बनाएं। जिसमें आयुष 11, प्रितुल 10 और अयान ने 7 नाबाद रन बनाए। बारू क्रिकेट अकादमी की तरफ से शिवम 1, आरव 1 अर्नव 1 और श्रेष्ठ ने 1 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए बारू क्रिकेट अकादमी ने 12.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाकर जबरदस्त जीत हासिल कर ली। वियान ने 52 नाबाद, अविरल 19 और यश ने 4 नाबाद रन का योगदान दिया। आरआर पाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अयान वर्मा ने 1 विकेट लिया।
वियान को मैन ऑफ द मैच और हरफनमौला खेल के लिए अयान वर्मा को फाइटर ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। अंडर-11 ट्राई क्रिकेट टूर्नामेंट में यश तिवारी को बेस्ट बल्लेबाज, अयान वर्मा को बेस्ट गेंदबाज, अनंत राणा को मैन ऑफ़ द सीरीज़, अयान नेगी को बेस्ट खिलाड़ी और विवान गुप्ता उभरते खिलाड़ी सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंडर-11 ट्राई क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक रोहित सिंह ठाकुर ने बताया कि छोटे बच्चों को प्रैक्टिस मैच खेलने को नहीं मिलते हैं। जिसको देखते हुए उन्होंने अंडर-11 ट्राई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। आगे भी छोटे बच्चों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
