
बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 1st बी.आर. अंडर -12 लिटिल चैंप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मद्रास क्लब ने 8 विकेट जीत हासिल की
गाजियाबाद। दिनेश राज क्रिकेट ग्राउंड, लोनी, गाजियाबाद में बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 1st बी.आर. अंडर -12 लिटिल चैंप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच मद्रास क्लब और स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी 37 ओवर में 125/10 रन पर समेट गयी। जिसमें अंश 42 रन , अनमोल 29 और अलंकृत ने 15 रन बनाए। जिसमें किआन 32 रन , रेयांश 29 और शिरसाहो ने 23 रन बनाए। मद्रास क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ईशान ने 3 ,शांतनु 2, और धैर्य शाह 1 विकेट लिए, मद्रास क्लब की टीम ने (20.1)ओवर में 127/2 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें ईशान ने 55* नाबाद, आयुष्मान सिंह 34 और धैर्य शाह ने 23* नाबाद रनों का योगदान दिया। टीम के एकजुट प्रदर्शन से मद्रास क्लब ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ईशान को मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। ईशान को पुरष्कार दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच दिनेश डेढ़ा और कृष्ण कुमार बलि ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
