
तीसरे रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय यादव क्रिकेट अकैडमी और फ्रेंड्स क्लब दिल्ली का रोमांचक मैच टाई रहा।
गाजियाबाद। मोहन मेकिंस क्रिकेट ग्राउंड, मोहन नगर, गाजियाबाद में बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तीसरे रतन सिंह बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्लब दिल्ली और विजय यादव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। फ्रेंड्स क्लब दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 224/8 रन ही बना पाई। जिसमें जसराज सिंह अरोड़ा 76, मानव 40 और अभिमन्यु ने 34 रन का योगदान दिया। विजय यादव क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुशाग्र 3, मोहित 2, और जतिन ने 1 विकेट लिए, 224 रनों का पीछे करते हुए विजय यादव क्रिकेट अकादमी की टीम भी (40) ओवर में 224 रनों पर आल आउट हो गयी। तीसरे रतन सिंह बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच विजय यादव क्रिकेट अकैडमी और फ्रेंड्स क्लब दिल्ली टाई रहा। जिसमें विजय यादव क्रिकेट अकादमी की ओर से करण सोनी ने 90 और लक्ष्य ने 30 रनों का योगदान दिया। फ्रेंड्स क्लब दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक 3, सूरज 3 एवं ऋषित ने 1 विकेट लिए, जसराज सिंह अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच और हरफनमौला खेल के लिए करण सोनी को फाइटर ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। जसराज सिंह अरोड़ा और करण सोनी को पुरष्कार रणजी ट्रॉफी अंपायर, अमित बंसल और संजय सिंह ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
