
आरव के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेदांत क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत
गाजियाबाद। गाजियाबाद जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे थर्ड शिव हरिप्रसाद अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में 40 ओवर का मैच खेल गया। पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए। वीआर 11 क्रिकेट अकादमी ने 38 .2 ओवर में 10 विकेट खोकर 202 रन बनाएं। सिद्धार्थ 20 रन, शौर्य 27 रन, अक्षत 42 रन सात्विक 20 रन, शिवांश 24 रन, बनाए। वेदांत अकैडमी की बोलिंग अद्विक 2 विकेट, पार्थ त्यागी 3 विकेट, रैना दो विकेट, यश तोमर 1 विकेट लिया। वेदांत क्रिकेट अकादमी ने 31 .3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। देवांग चौधरी 72 रन, आरव 98 रन योगदान दिया। वीआर 11 अकादमी की ओर से रावत 2 विकेट लिए, वेदांत क्रिकेट अकादमी ने विआर 11 क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से मैच हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरव को दिया गया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
