
देव भाटी के हरफनमौला खेल की बदौलत बी आर एस अकैडमी की पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच देव भाटी के हरफनमौला खेल 75 रन ओर 2/32 अयान चौधरी 69 मनन ककरावल 56 ग्रंथिक नेगी 3/21 कौटिलय देवतल्ला 3/ 32 के शानदार खेल की बदौलत बी आर एस अकैडमी 267/7 40 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्वाचीन स्कूल 213 ऑल आउट 36 ओवर को 54 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई| पराजीत टीम की ओर से शशि भान 55 गर्वित यादव 36 निमिषा दीक्षित 2/50 तन्वी चावला 2/29 का खेल शानदार रहा| मैन ऑफ द मैच का अवार्ड देव भाटी को नूर मोहम्मद पूर्व क्रिकेटर ने दिया|
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
