
मौलाना आज़ाद क्लब ने पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्ज की शानदार जीत
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद स्तिथ सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मौलाना आज़ाद क्लब ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्वाचीन स्कूल की टीम को 7 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। अर्वाचीन स्कूल की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 31 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में मौलाना आज़ाद क्लब ने मात्र 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
मौलाना आज़ाद क्लब की ओर से अनुराग पाल ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 21 रन बनाए और 3 विकेट मात्र 8 रन देकर झटके, जिसके चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके अलावा नैतिक त्यागी ने 26 और शौर्य तिवारी ने 22 रन का अहम योगदान दिया। गेंदबाज़ी में प्रथम राजपूत ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट 18 रन देकर लिए। पराजित टीम अर्वाचीन स्कूल की ओर से युवराज शाह ने 31 रन की सराहनीय पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग पाल को दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी राज कपूर जी द्वारा प्रदान किया गया। इस जीत के साथ मौलाना आज़ाद क्लब ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। टूर्नामेंट का आयोजन बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
