बी आर लिटिल चेम अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी शाहपुर की शानदार जीत

गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच मयंक शर्मा के शानदार बल्लेबाजी 46 रन 8/4 1/6 शोर्य शर्मा 41 दीपांशु 2 विकेट 11 रन देकर शौर्य सिंह 2 विकेट 11 रन देकर के शानदार खेल की बदौलत दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी शाहपुर 194 ऑल आउट 34 ओवर ने दिनेश राज ग्राउंड लोनी में खेले जा रहे बी आर लिटिल चेम अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य अकैडमी 129 आल आउट 33 ओवर को 65 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई। पराजीत टीम की ओर से गर्वित यादव 33 रन ओर 3 विकेट 21 रन देकर अक्षत भारद्वाज 17 रन ओर 3 विकेट 21 रन देकर का शानदार खेल भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मयंक शर्मा को दिया गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *