
शिवांश गर्ग के शानदार शतक की बदौलत अर्वाचीन स्कूल की बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच शिवांश गर्ग के शानदार शतक 104 रन 16/4 1/6 कण्व खन्ना 45 पर्व नन्द 2/60 के शानदार खेल की बदौलत अर्वाचीन स्कूल 282/8 40 ओवर ने दिनेश राज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर क्लब 232/9 32 ओवर को 50 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई। पराजीत टीम की ओर से अभिषेक राय ने शानदार शतक 102 रन ओर निशांत गुप्ता 50 रन ने शानदार बल्लेबाजी की मैन ऑफ द मैच का अवार्ड शिवांश गर्ग को कोच दिनेश डेढ़ा ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
