
पीस अकादमी ने वसुंधरा रेंजर्स अकादमी को 71 रन से हराया।
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे शिव हरी प्रसाद अंदर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज लीग मैच का आखिरी मुकाबला पीस क्रिकेट अकादमी ओर वसुंधरा रेंजर्स क्रिकेट अकादमी के बीच में खेला गया। पीस अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट होकर 266 बनाएं। जिसमें आरव द्विवेदी 36 रन, आयुष कुमार 53 रन, निखिल पांडे 97 रन, आवेदन पांडे 15 रन का योगदान दिया। वसुंधरा रेंजर्स क्रिकेट अकादमी की तरफ से शिवम यादव ने 2 विकेट लिए, अयान त्यागी 2 विकेट, अंश ने 1 ओर संभव 1 विकेट लिया। बाद में बैटिंग करते हो वसुंधरा रेंजर्स क्रिकेट अकादमी ने 31 .3 ओवर में 10 विकेट खोकर 195 रन ही बना पायी। जिसमें शिव शर्मा 23 रन, अंश 51 रन, आर्यन त्यागी 31 रन, अंशुल 20 रन, ग्रंथिका 15 रन, शौर्य पाल 15 रन का योगदान दिया। पीस अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निर्वाण 5 विकेट, शिवांश ने 2 विकेट, गौरांश 1, शिखर ने 1, मोक्ष 1 विकेट चटकाए। पीस अकादमी ने वसुंधरा रेंजर्स अकादमी को 71 रन से हराया। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल पांडे को दिया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डी आर जे पी क्रिकेट अकादमी ओर वि आर XI के बीच 12 तारीख को जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड राज नगर में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
