
जी.एम.एस क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट से मैच जीता
गाजियाबाद। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड, गाजियाबाद में स्ट्रैट ड्राईव स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम राम जी लाल मैमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का मैच जी.एम.एस.क्रिकेट एकेडमी और वीनस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जी.एम.एस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वीनस एकेडमी की टीम को 31.3 ओवर में 140/10 रन पर समेट गयी। जिसमें अंश 42 रन , अनमोल 29 और अलंकृत ने 15 रन बनाए। जी.एम.एस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निर्वाण ने 5 ,नीतीश 3,माध्वीक एवं जतिन ने 1-1 विकेट लिए, जी.एम.एस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने (21.2)ओवर में 144/1 रन बना कर मैच अपने नाम किया। जिसमें रमन ने 58* नाबाद,निहान 54*, और आदित्य ने 4 रनों का योगदान दिया। वीनस एकेडमी की और से गेंदबाजी करते हुए लवीश ने 1 विकेट लिया। टीम के एकजुट प्रदर्शन से जी.एम.एस क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। निर्वाण भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच और हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अंश शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। मैच के दौरान दुष्यंत सिंह वालिया, युवराज ठाकुर ,सिकन्दर कुरैशी, सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
