सीएम योगी ने दिया उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली का तोहफा 

गाजियाबाद। मा० मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिवाली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन, लखनऊ में किया गया, जिसका लाइव प्रसारण दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, ग़ाज़ियाबाद में आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ संजीव शर्मा मा० विधायक सदर, गाजियाबाद द्वारा किया गया। माननीय की अध्यक्षता में लाइव प्रसारण लाभार्थियों एवं उपस्थित गणमान्यों द्वारा ध्यानपूर्वक देखा गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त गैस एजेंसियों के माध्यम से योजना के लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा स्वागत सम्बोधन करते हुए सभी का स्वागत किया गया।
माननीय विधायक संजीव शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी जनपदवासियों को दीपावली सहित सभी त्यौहारों की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सरकारी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है। मोदी—योगी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर शत—प्रतिशत उतारने हेतु समय—समय पर विभिन्न कार्यक्रम, अभियानों के माध्यम में ला​भार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है और पात्र लोगों को जागरूकता लाते हुए उनसे आवेदन कराया जाता है और नये लाभार्थियों के रूप में उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है।
लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से उन्हें रसोई गैस की सुविधा निःशुल्क प्राप्त हो रही है, जिससे उनके जीवन में सुविधा एवं खुशहाली आई है। कार्यक्रम में उपस्थित 150 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया, जिसमें से 10 लाभार्थियों अफसाना, प्रीति सागर, रानी ठाकुर, गीता देवी, मधु, राधा, विपन्न देवी, प्रीति सिंह, गायत्री व दीपा सैनी को माननीय विधायक जी द्वारा प्रतीकात्मक चैक वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए  विवेक मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन अधिकारियों के सहयोग एवं जनसहभागिता से संपन्न हुआ। मंच संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *