
मयंक राज की घातक गेंदबाज़ी से बी.आर.एस. अकैडमी की शानदार जीत, पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आगाज़
गाजियाबाद। बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ गाजियाबाद स्थित सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बी.आर.एस. अकैडमी ने जे.एन.एन.वाई.सी. को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से पराजित कर शानदार शुरुआत की। बी.आर.एस. अकैडमी के गेंदबाज़ मयंक राज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट मात्र 20 रन देकर झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अपने नाम किया। मयंक का साथ देते हुए कार्तिकेय अग्रवाल ने 3 विकेट पर सिर्फ 11 रन दिए, जबकि कोटलिया ने 2 विकेट 10 रन देकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बी.आर.एस. अकैडमी ने 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए, जिसमें मनन ककरवाल ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले, जे.एन.एन.वाई.सी. की पूरी टीम 22 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पराजित टीम की ओर से केतन और सैयद ने 24-24 रनों का योगदान दिया। मैच के अंत में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मयंक राज को नूर मोहम्मद द्वारा प्रदान किया गया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
