शायन जमाल के शानदार शतक की बदौलत मद्रास क्लब की पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच शयन जमाल के हरफनमौला खेल 133 रन 112 बॉल 24/4 ओर 2 विकेट 35 रन देकर शुभ्रांशु नायक 37 आरव सिंह मनराल 3/32 सिद्धार्थ 2/23 के शानदार खेल की बदौलत मद्रास क्लब 244/6 40 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेले जा रहे दूसरे पुष्पा मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी 238/9 40 ओवर को रोमांचक भरे मैच में 6 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर से आरव यादव 61 प्रणव चौधरी 55 गुलाम 24 आर्य मिश्रा 3/40 का खेल शानदार रहा| मैन ऑफ द मैच शायन जमाल को राजबीर सिंह क्रिकेट प्रेमी द्वारा दिया गया|
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7