
तीसरे रतन सिंह बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में नव भारती क्रिकेट अकैडमी ने 10 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की
गाजियाबाद। मोहन मेकिंस क्रिकेट ग्राउंड, मोहन नगर, गाजियाबाद में बी.आर. शर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तीसरे रतन सिंह बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में नव भारती क्रिकेट अकैडमी और ए पी एस ग्रुप ऑफ इंडिया के बीच खेला गया। ए पी एस ग्रुप ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ए पी एस ग्रुप ऑफ इंडिया ने 40 ओवर में 146/10 रन पर आल आउट हो गयी।
जिसमें दिनेश 41, दिलशाद 35 और सत्यार्थ ने 22 रन का योगदान दिया। नव भारती क्रिकेट अकैडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यशस्वी 6, ध्रुव 2, और शोभित ने 1 विकेट लिए, नव भारती क्रिकेट अकैडमी की टीम ने (19.4) ओवर में बिना विकेट के नुकसान के 150 रन बना कर मैच में जीत हासिल कर ली। जिसमें मोहित ने 70* और तन्मय ने 64* नाबाद रनों का योगदान दिया। टीम के एकजुट प्रदर्शन से नव भारती क्रिकेट अकैडमी ने 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। यशस्वी ऋषभ को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और हरफनमौला खेल के लिए दिनेश कुमार को फाइटर ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। यशस्वी ऋषभ और दिनेश कुमार को पुरष्कार ऑफिशियल अंपायर, आशीष कुमार ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
