

विवेक धामी की घातक गेंदबाजी की बदौलत नोएडा वंडर ने जीता दूसरी बार स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। शुक्रवार को स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरियाणा क्रिकेट एकेडमी और वंडर्स क्लब नोएडा के बीच खेला गया। वंडर्स क्लब नोएडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 154 रनों पर ही सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वंडर्स क्लब नोएडा ने 22.3 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विवेक धामी को, बेस्ट बोलर का अवार्ड संजीव चतुर्वेदी को, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड जसमीत नैन को, मेन ऑफ द सीरीज का अवार्ड अबीर सुदन नोएडा वंडर को दिया गया। विश्वजीत सिंह, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, उत्तर प्रदेश और फूलचंद, हैड कोच नोएडा वंडर द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप एडिटर अमित वर्मा भी गेस्ट ऑफ हॉनर मौजूद थे। नोएडा वंडर के हैड कोच फूलचंद ने समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप एडिटर अमित वर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट सेक्रेट्री कृष्ण कुमार बलि ने सभी खिलाड़ियों, आए हुए सभी गेस्ट और ग्राउंड स्टाफ का दिल से शुक्रिया किया। सेक्रेट्री कृष्ण कुमार बलि ने बताया कि जल्द ही अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट कि शुरुआत भी बहुत जल्द होने वाली हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
