कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरूद्ध अमृतसर के स्थानीय इस्लामाबाद से किशन कोट तक एक रोष मार्च निकाला गया।

अमृतसर, पंजाब। कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरूद्ध अमृतसर के स्थानीय इस्लामाबाद से किशन कोट तक एक रोष मार्च पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार बबला की अध्यक्षता में निकाला गया जिसमे पाकिस्तान का झंडा जलाया गया । इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।। इस मौके पर प्रमोद बबला ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह आतंकियों का कायराना हरकत है, जिसके खिलाफ आज इस्लामाबाद में पाकिस्तान का झंडा जलाकर हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत की जनता अब आतंकवाद और उसके समर्थकों को बर्दाश्त नहीं करेगी। यह विरोध केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि भारत की चुप्पी को उसकी कमजोरी न समझा जाए।हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि आतंक के हर चेहरे को कठोरतम सजा दी जाए, ताकि हमारे देश के होनहारों की शहादत व्यर्थ न जाए। इससे पूर्व लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसमें नरिंदर भोगल, नरेंद्र कोहली, वरिंदर भारद्वाज, विजय तनवर, रवि शर्मा, सरदार प्यारा सिंह, विजय मेहता, हरभेज सिंह भेजा, गौरव भोगल आदि उपस्थित थे।

विक्रम शर्मा 

अमृतसर, पंजाब 

समय भारत 24×7