करहैड़ा में आयोजित 36वीं नगर स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में नन्हें खिलाड़ियों ने दिखाया जोश, डी.बी.एस.ओ. ओ.पी. यादव ने किया शुभारंभ

गाजियाबाद। कंपोजिट विद्यालय करहैड़ा में आज 36वीं नगर स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओ.पी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद विजेन्द्र चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत राठी, शिक्षक संघ महानगर अध्यक्ष अमित गोस्वामी, मंत्री लईक, वरिष्ठ मंत्री राजबहादुर सिसोदिया तथा वरिष्ठ समाजसेवी काजल छिब्बर (संस्थापिका साथी फाउंडेशन) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के समस्त व्यायाम शिक्षकों, खेल अनुदेशकों एवं विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर में रोहन प्रथम, 100 मीटर में अंकित प्रथम, 200 मीटर में शनिदेव प्रथम, 400 मीटर में लवकुश प्रथम तथा लंबी कूद में युग प्रथम रहे। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर में मनीषा, 100 मीटर में भूमि, 200 मीटर में वैष्णवी, 400 मीटर में रूही तथा लंबी कूद में अंशु प्रथम स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर में करण, 200 व 400 मीटर में दिवाकर, 600 मीटर में सुमित, लंबी कूद में करण, ऊँची कूद में अयान तथा गोला फेंक में आलोक प्रथम रहे। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर में अंजलि, 200 मीटर में चांदनी, 400 मीटर में खतीजा, 600 मीटर में करीना, लंबी कूद में निशा, ऊँची कूद में माही तथा गोला फेंक में गुंजन प्रथम स्थान पर रहीं। टीम प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सिकरोड़, प्राथमिक कबड्डी में करहैड़ा, जूनियर कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय बिहारीपुर तथा जूनियर खो-खो में कंपोजिट विद्यालय करहैड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को पूर्व पार्षद विजेन्द्र चौहान एवं साथी फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती काजल छिब्बर द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले एवं ब्लॉक स्तर के व्यायाम शिक्षकों तथा खेल अनुदेशकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में जिला व्यायाम शिक्षक डॉ. राजकुमार ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन का दायित्व पूनम शर्मा ने कुशलता से निभाया।

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *