
प्रथम राम जी लाल मैमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में देव भाटी के ऑलराउंडर खेल की बदौलत बी.आर.एस. क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत
गाजियाबाद। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड, गाजियाबाद में स्ट्रैट ड्राईव स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम राम जी लाल मैमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का मैच बी.आर.एस.क्रिकेट एकेडमी और वीनस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। बी.आर.एस. क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 278/10 रन रोका। जिसमें अयान चौधरी 58 रन, मनन ककरवाल 77 और देव भाटी ने 63 रन बनाए। वीनस की तरफ से वेदांत कसाना ने 4 ,अरनव 1,आयुष 1 एवं आरव ने 1 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए वीनस क्रिकेट एकेडमी की टीम 40 ओवर में 272/7 रन बना पाई। जिसकी वजह से बी.आर.एस. क्रिकेट एकेडमी ने 6 रन से मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें विनायक ने 72,वेदांत 68, अलंकृत 77 और आरूष ने 26 रन का योगदान दिया। बी.आर.एस एकेडमी की और से गेंदबाजी करते हुए देव भाटी 2,मनन 1,एवं साद ने 1 विकेट लिए, देव भाटी को ऑलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच और हरफनमौला प्रदर्शन के लिए वेदांत कसाना को फाइटर ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। मैच के दौरान दुष्यंत सिंह वालिया, निधीश सिंह ,रजनीश सिंह, नावेद आलम सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7
